सवर्णों से घिरीं सांसद बोलीं- अरे यार तलवार से गर्दन काट दो मेरी, यहां देखिए पूरा वीडियो

सोशल मीडिया पर सीधी-सिगरौली क्षेत्र की भाजपा सांसद रीति पाठक का जो वीडियो वायरल है वह बाकी जनप्रतिनिधियों के माथे पर चिंता की लकीरे पैदा करने के लिए काफी है.

सीधी (मध्य प्रदेश): एससी एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर विरोध की जो तस्वीरें यहाँ से सामने आयी हैं वो भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद चिंताजनक हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जान आशीर्वाद यात्रा पर पथराव उनकी सभा में चप्पल उछलने जैसी घटनाएं पिछले दिनों सीधी क्षेत्र में हुईं.

सोशल मीडिया पर सीधी-सिगरौली क्षेत्र की भाजपा सांसद रीति पाठक का जो वीडियो वायरल है वह बाकी जनप्रतिनिधियों के माथे पर चिंता की लकीरे पैदा करने के लिए काफी है. हालांकि, प्रदर्शनकारी सवर्णों को सांसद अपने अंदाज में समझा कर मौके से तत्काल निकल तो गयी थीं मगर, उनके लिए अब क्षेत्र के सवर्ण आंदोलनकारियों से सामना अप्रिय स्थिति भी पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- शिवराज सरकार की नींद उड़ा दी है सवर्ण आंदोलन ने, कई जिलों में धारा 144

सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के ब्योहारा इलाके में सांसद एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची थीं. एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आंदोलनरत सवर्ण जाति के लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर अपनी बात कही. पहले तो उन्होंने संसद में संशोधन विधेयक पर उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठाया. सांसद ने यह कहकर पल्ला झाड़ा कि यह सब एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत हुआ था जिसमें उनके एक अकेले के विरोध से कुछ नहीं होने वाला था.

इसपर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह साथ आकर तो अब विरोध प्रदर्शित कर सकती हैं.इसपर सांसद के तेवर बदलने शुरू हो गए. सवर्ण आंदोलनकारियों की तरफ से बोल रहे किन्हीं अशोक सिंह ने जब कहा कि आप हमारी सेवक हैं. लिए कुर्सी पर बैठीं हैं. अगर आपसे हमें कोई फायदा नहीं तो क्या मतलब आपको चुनने का. बस इतना सुनना था कि भाजपा की इस महिला सांसद ने आपा खो दिया. वह बोलीं -तुम राजपूत हो ना, तलवार होगी तुम्हारे पास. लाओ तलवार और मेरी गर्दन काट दो ‘.

इसपर हतप्रभ लोगों ने जवाब देना चाहा तो सांसद के साथ बैठे लोगों ने गाड़ी तेजी से बढ़वा ली. अगर वह रुकीं होतीं तो शायद बात और खराब हो जाती. क्योंकि सांसद की गाडी आगे बढ़ने पर पीछे से तेज आवाज़ में नारेबाजी हुई. फिलहाल, स्थानीय लोगों के बीच सांसद महोदय की उपस्थिति ना के बराबर है.

Previous articleशिवराज सरकार की नींद उड़ा दी है सवर्ण आंदोलन ने, कई जिलों में धारा 144
Next articleराजद की ये कैसी सियासत? जेएनयू में जयंत, बेगूसराय में उनके ‘दुश्मन’ कन्हैया को समर्थन