Friday, April 4, 2025

26 जून को अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’

महज चार सार की उम्र से सिंगिंग कर रही श्रेया घोषाल का आज जन्मदिन है. आज श्रेया 35 साल की हो गई है. बॉलीवुड में श्रेया का संघर्ष हैरान कर देने वाला है। 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के ब्रह्मपुर (मुर्शीदाबाद) में जन्मीं श्रेया ने कई बुरे दौर देखे लेकिन तमाम परेशानियों के बावजूद भी श्रेया नाम कमाने में कामयाब हो गईं. श्रेया ने अपनी आवाज से नेशनल अवार्ड के साथ ही और भी कई अवार्ड अपने नाम किए है।

आपको बता दें कि श्रेया की आवाज का जादू सिर्फ देश में नही बल्कि दुनियाभर में छाया हुआ है। पुरी दुनिया में उनकी आवाज के दीवाने मौजूद है. श्रेया की आवाज की दीवानगी इतनी है कि विदेश में उनके नाम का डे भी मनाना शुरु कर दिया है.

बता दें कि जब 2010 में श्रेया एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका के ओहायो शहर गई थी तो लोगों ने उनके प्यार तो देख कर वहां के गवर्नर ने उनके नाम से एक दिन सेलिब्रेट करने की घोषणा कर दी. तब से हर साल 26 जून को अमेरिकन सिटी ओहायो में श्रेया घोषाल डे मनाया जाता है।

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles