Saturday, April 19, 2025

चीन पर नरम पड़े ट्रंप के सुर, बातचीत को तैयार, बोले ‘मैं नहीं चाहता लोग सामान खरीदना ही बंद कर दें’

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वार को लेकर एक नई बात सामने आई है। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हो सकता है ये टैरिफ वार अब खत्म हो जाए। ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब इस हफ्ते चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ 245% तक बढ़ा दिया गया था।

ट्रंप ने कहा कि वह अब और टैरिफ नहीं बढ़ाना चाहते, क्योंकि इससे आम लोग चीजें खरीदना बंद कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टिकटॉक को लेकर भी कोई समझौता हो सकता है। उनके इन बयानों से लग रहा है कि शायद अब वो इस पूरे मुद्दे पर थोड़ा नरम रुख अपनाना चाह रहे हैं।

टैरिफ पर नरम पड़े ट्रंप

अमेरिका पहले से कहता आ रहा है कि अगर चीन पहल करे तो टैरिफ युद्ध खत्म किया जा सकता है। लेकिन अब खुद ट्रंप ने इस मुद्दे पर बात की है। वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि टैरिफ और ज़्यादा बढ़े। मैं तो इतना भी नहीं चाहता कि टैरिफ उस स्तर तक पहुंचे, जहां लोग चीजें खरीदना ही बंद कर दें। मैं चाहता हूं कि टैरिफ कम रहें, ताकि लोग खरीदारी करते रहें। एक वक्त आता है जब दाम बढ़ने से लोग खरीदना बंद कर देते हैं, और मैं ऐसा नहीं चाहता।”

चीन पर लगाए 245 परसेंट का टैरिफ

2 अप्रैल को ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही थी। इस एलान के बाद ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। लेकिन कुछ ही दिनों में ट्रंप ने अपना फैसला बदला और टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया। इसके बाद अमेरिका में जो सामान बाहर से आता है, उस पर 10 फीसदी का बेसिक टैरिफ लगा दिया गया। चीन ने भी इस पर चुप नहीं बैठा और अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा दिए। फिर हालात ऐसे बन गए कि अमेरिका ने कुछ चीजों पर टैरिफ 245 फीसदी तक बढ़ा दिया।

अमेरिका से टकराव नहीं चाहता चीन

व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के मुताबिक, 75 से ज्यादा देशों ने आपस में नए व्यापार समझौतों पर बातचीत शुरू कर दी है। इसी वजह से ज्यादातर देशों पर लगने वाले टैरिफ फिलहाल रोक दिए गए हैं। लेकिन चीन के साथ मामला अलग है — उसे अमेरिका की तरफ से 245% का भारी टैरिफ झेलना पड़ रहा है, क्योंकि उसने पहले जवाबी कदम उठाए थे।

इस पर चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह अमेरिका से टकराव नहीं चाहता, लेकिन पूरी तरह से चुप भी नहीं बैठेगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ट्रंप चीन के साथ इज्जत से पेश आते हैं, तो चीन बातचीत के लिए तैयार है।

अमेरिका-चीन टैरिफ के बाद से सम्पर्क में

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ टैरिफ लागू होने के बाद से संपर्क बना हुआ है और दोनों देश व्यापार समझौता कर सकते हैं। रॉयटर्स के सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल उच्च-स्तरीय वार्ताएं नहीं हो रही हैं। ट्रंप ने वाशिंगटन और बीजिंग के बीच चर्चाओं या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इसमें भागीदारी के बारे में कोई साफ जानकारी देने से मना कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles