अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर में बढ़ रहा है संकट, अब दीवार बनाना बहुत जरुरी : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको बॉर्डर पर स्टील की दीवार बनाना चाहते हैं और इस दीवार के बनने और ना बनने के लिए सभी लोगों की अलग प्रतिक्रियायें हैं. साथ ही इस दीवार के मुददे पर कई तरीके की बयानबाजी भी होती है आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया औऱ उन्होंने बॉर्डर मुद्दे पर जोर दिया.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर में संकट ‘दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और इस संकट से निपटने के लिए मैक्सिको बॉर्डर पर स्टील की दीवार बनाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने 5.7 अरब डॉलर की मांग की और इसे इंसानी और लोगों के दिलों-दिमाग का बड़ा संकट करार दिया. साथ ही ट्रंप ने सुरक्षा और लोगों की भलाई के लिए जितना जल्द हो सके फंडिंग पर जोर दिया.

अवैध प्रवासियों के खिलाफ ज्यादा जोर

अमेरिकी राष्ट्रपति ने डेमोक्रेट्स से अपील करते हुए उनसे व्हाइट हाउस में मिलने का आग्रह किया.साथ ही उन्होंने कहा कि ‘देश के नेताओं का कुछ न करना इससे बड़ा अनैतिक कुछ नहीं हो सकता. बता दें कि ट्रंप ने जबसे सत्ता की कमान संभाली है  उनका अवैध प्रवासियों के खिलाफ ज्यादा जोर रहा है क्योंकि ट्रंप का मानना है कि मैक्सिको बॉर्डर पार से आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए स्टील की दीवार बनाई जानी चाहिए लेकिन इसके खर्च ज्यादा होने के कारण वे इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- अब उठी प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण की मांग, कांग्रेस ने किया समर्थन

जहां ट्रंप एक दीवार बनाना चाहते हैं वहीं उनके आलोचकों ने कहा कि की इन बातों से सहमत नहीं हैं और वे मानते हैं कि सुरक्षा का मुद्दा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है और इसे इंसानियत के नाम पर परोसा जा रहा है. अमेरिका में यह मुद्दा इसलिए भी ज्यादा गरम है क्योंकि ट्रंप बॉर्डर समस्या को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दीवार बनाना चाहते हैं।दूसरी ओर डेमोक्रेट्स दीवार के लिए फंडिंग के खिलाफ हैं क्योंकि बॉर्डर पर दीवार खड़ा करना उनके लिहाज से अनैतिक और बेकार है. डेमोक्रेट्स का कहना है कि इस मुद्दे को संबंधित सरकारों से बात कर ही सुलझाया जा सकता है.

 

Previous articleदिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, पति को थप्पड़ मारना सुसाइड के लिए उकसाना नहीं
Next articleभारतीय कार्यक्रमों से पाकिस्तान की संस्कृति हो रही है खराब-पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट