इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के मिलिट्री चीफ फौद शुकूर और हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को धमकी दी है कि वो कभी भी उसपर हमला कर सकता है. इसी बीच अमेरिका इजरायल की मदद में सामने आया है. अमेरिका ने इजरायल की रक्षा के लिए मिडिल ईस्ट में युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है.
इस दौरान अमेरिका की तरफ से ये बयान सामने आया है कि ईरान अपने सहयोगी के साथ कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. जिसकी वजह से इन खतरों को देखते हुए वे इजरायल में सुरक्षा को मजबूत करना चाहता है.
आपको बता दें कि हिजबुल्लाह के मिलिट्री चीफ फौद शुकूर और हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान की तरफ से ये घोषणा हुई है कि वो और उसके सहयोगी हमास नेता और हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या का बदला जरूर लेंगे. इसकी उन्होंने कसम खाई है.