सर्जरी के बाद नाजुक है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की हालत , अमेरिकी मीडिया का दावा

राजसत्ता एक्सप्रेस। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन की हाल नाजुक है। ये दावा है अमेरिकी अधिकारी का है। उनका कहना है कि सर्जरी के बाद से किम जोंग-उन की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसकी वजह से ही 15 अप्रैल को किम अपने दादा के जन्मदिन की पार्टी में भी शामिल नहीं हुआ था। इसके बाद से लगातार उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आखिरी बार वो चार दिन पहले एक सरकारी बैठक के दौरान नजर आया था।

12 अप्रैल को हुई Heart Surgery

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि किम के स्वास्थ्य को लेकर जताई जा रही चिंता विश्वसनीय हैं, फिलहाल गंभीरता का आकलन करना मुश्किल होगा। बता दें कि दक्षिण कोरिया की एक ऑनलाइन वेबसाइट उत्तर कोरिया से जुड़ी खबरें देती है, इस वेबसाइट के मुताबिक, 12 अप्रैल को को किम की Heart Surgery हुई है।

स्मोकिंग की लत और मोटापे से बढ़ी परेशानी

न्यूज साइट का कहना है कि किम को इस सर्जरी से इसलिए गुजरना पड़ा, क्योंकि वो बहुत ज्यादा स्मोकिंग (Smoking) करते हैं। साथ ही, मोटापे की समस्या से भी जूझ रहे हैं। ज्यादा काम भी करते हैं। फिलहाल, उनका ह्यानसांग काउंटी में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि किम के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद
19 अप्रैल को मेडिकल टीम का एक हिस्सा प्योंगयांग लौट आया, जबकि कुछ उसकी रिकवरी के लिए वहीं रुके हुए हैं।

सर्जरी के बाद किंग की हालत नाजुक: US Media

हालांकि, सीएनएन का कहना है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत वाकई नाजुक है, इस खबर की वो पुष्टि नहीं करता है। वहीं, मामले में मंगलवार को दक्षिण कोरिया ने कहा, वे अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के दावे पर गौर कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि किम जोंग-उन की हालत सर्जरी के बाद नाजुक है।

15 अप्रैल को दादा के जन्मोत्सव में भी नहीं हुआ शामिल

बता दें कि उत्तर कोरिया में प्रेस के पास किसी प्रकार की कोई आजादी नहीं है, इसलिए वहां के टीवी व अखबारों में वही दिखाया जाता है, जो वहां की सरकारी चाहती है। आखिरी बार 11 अप्रैल को किम मीडिया के सामने आया था। 15 अप्रैल को उसके सामने आने की उम्मीद थी, लेकिन वो नजर नहीं आया। दरअसल, 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया में बहुत खास त्योहार था, इसी दिन उत्तर कोरिया के संस्थापक किम-2 सुंग का जन्मदिन होता है। इस दिन किम जोंग उन का किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक उल्लेख नहीं किया गया। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि अपने दादा के जन्मोत्सव में किम शामिल क्यों नहीं हुए। इसलिए अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles