अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ बंद, कई इंडियन स्टार्टअप्स पर पड़ेगा असर

अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ बंद, कई इंडियन  स्टार्टअप्स पर पड़ेगा असर
अमेरिका का एक बड़ा बैंक संकट के कारण अपने आप को नहीं बचा पाया। बैंकिंग क्राइसिसी के चलते सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank – SVB) दिवालिया हो गया है।
 इसी कारण से अमरीकी रेगुलेटर ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। कैलिफोर्निया (California) प्रांत में स्थित सिलिकॉन वैली को अमेरिका में ग्लोबल टेक्नोलॉजी का हब भी माना जाता है।
सिलिकॉन वैली बैंक इस क्षेत्र का मुख्य बैंक है और अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक भी था। ऐसे में इसके के बंद होने का अमेरिका पर  बहुत असर पड़ेगा। पर यह असर केवल अमरीका तक ही सीमित नहीं रहने वाला। विश्व के कई मुल्कों पर सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने का प्रभाव पड़ेगा। भारत भी इस असर से अछूता रहने वाला नहीं है।
बैंक के दिवालिया होने का प्रभाव इंडिया  पर भी पड़ने वाला है। इसका कारण है भारत के कई स्टार्टअप्स में सिलिकॉन वैली बैंक का पैसा लगा होना।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया में लगभग 20 स्टार्टअप्स में सिलिकॉन वैली बैंक का पैसा लगा हुआ है।  बैंक पर क्राइसिस पिछले कुछ वक्तसे चल रहा है, पर इसके बाद भी ये इंडियन स्टार्टअप्स अपने फंड्स को ट्रांसफर नहीं कर पाएं, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा अमेरिकी बैंक अवेलेबल नहीं था जो उन्हें बैक कर सके।
Previous articleDelhi: 50 दिनों तक बंद रहेगा चिराग पुल, इन मार्गों का करें प्रयोग
Next articleGG vs DC: शेफाली ने गुजरात के बॉलर्स पर जमकर किया अटैक, दिल्ली ने 10 विकेट से जीता मैच