Thursday, April 3, 2025

अमेठी से राहुल के लिए आई खुशखबरी, कम हुआ राफेल का दर्द

राफेल डील पर गलतबयानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने पछता चुके कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के लिए अमेठी से अच्छी खबर आ रही है। यहां उनके नामांकन पत्र को लेकर जो आपत्तियां थीं, उनका निपटारा हो गया है। इसी के साथ इलेक्शन ऑफिसर ने राहुल गांधी के नामांकन पत्र को स्वीकार करते हुए इसे वैध मान लिया है।

यह भी पढ़ें: राफेल डील पर चौकीदार को चोर कहने वाले राहुल गांधी ने मानी अपनी गलती

राहुल के नामांकन पत्र पर था विवाद

राहुल गांधी को योग्यता और नागरिकता को लेकर चुनाव आयोग में चुनौती मिली थी, जिसके बाद से उनके अमेठी से चुनाव लड़ने पर संकट के बादल छा गए थे। लेकिन सोमवार को चुनाव अधिकारी के ऐलान के बाद उन्हें राहत मिली।

अमेठी सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए ध्रुव लाल ने दावा किया था कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं।

इस मामले में अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर राम मनोहर मिश्र ने राहुल गांधी को दो दिन का वक्त देते हुए सही दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया है। राहुल गांधी को 22 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे तक दस्तावेज पेश करने का मौका दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles