नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. गुरुवार को उन्होंने मुबंई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड करके दुनिया की इस बेहतरीन टी-20 क्रिकेट लीग में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले अमित मिश्रा पहले भारतीय और दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले आईपीएल में 150 विकेट पूरा करने की यह उपलब्धि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने हासिल की है.
बता दें, अमित मिश्रा ने यह रिकॉर्ड 140वां आईपीएल मैच खेलते हुए कायम किया है. उन्होंने अबतक खेले 140 मैच की 140 पारियों में गेंजबाजी करते हुए 150 विकेट 24.18 की औसत और 7.38 की इकोनॉमी से लिए हैं. उन्होंने तीन बार पारी में चार विकेट और 1 बार पांच विकेट झटके हैं. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 5/17 रहा है. यह मैच उन्होंने साल 2015 में दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था.
अमित मिश्रा आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. इन तीनों टीमों में उन्होंने सबसे ज्यादा 90 विकेट दिल्ली के लिए, 32 विकेट डेक्कन चार्जर्स के लिए और 20 विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हासिल किए हैं.
वहीं इस बार की बात करें तो मलिंगा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. मलिंगा की बात करें तो उन्होंने 115 मैच में 161 विकेट लिए हैं. वहीं अमित मिश्रा ने 140 मैचों में 150 विकेट हासिल किए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर केकेआर के लिए खेलने वाले पीयूष चावला हैं. उन्होंने 152 मैच में 146 विकेट लिए हैं.