अहमदाबाद: पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करने पर विपक्ष सबूत की मांग कर रहा है जिसपर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकी मारे हैं.
अहमदाबाद में लक्ष्य जीतो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले 5 सालों में दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुई हैं. भारत ने इसका जवाब भी दिया है. शाह ने कहा कि ‘पिछले 5 साल में दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं- उरी और पुलवामा. उरी हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और हमारे जवानों की शहादत का बदला लिया.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद सबको लगा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होगी लेकिन क्या हुआ? उस समय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकी मार गिराए.’ बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कथित तौर पर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत जारी किए जाने की मांग की थी.
बता दें, शनिवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत की मांग की थी. दिग्विजय ने इंदौर में दिए एक बयान में कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी एयर स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक करने चाहिए. इसका कोई नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही है.
वहीं ममता बनर्जी ने सरकार ने उस जगह के बारे में जानकारी मांगी थी जहां एयर स्ट्राइक का दावा किया और इसमें कितने आतंकी मारे गए यह भी पूछा. उन्होंने इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय मीडिया का हवाला दिया जिसका दावा था कि स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ.
बता दें कि 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके उन्हें उड़ाया. इसके एक दिन बाद 27 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमान एफ 16 को मार गिराया.