राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गरजे अमित शाह, यूपी में 73 के बाद 74 सीटें जीतेंगे, 72 नहीं

भाजपा राष्ट्रीय परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो गया, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सीटों की संख्या 73 के बाद अब 74 होगी 72 नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोक पूछ रहे हैं कि बुआ भतीजा इकट्ठा हुए तो क्या होगा. शाह ने कहा कि एक दूसरे का मुंह न देखने वाले एक दूसरे के साथ सोफे के साथ न बैठने वाले आज साथ में हाथ हिला रहे हैं. इसलिए कि उन्हें पता चल गया है कि अगर अपना वजूद बचाना है तो मोदी के खिलाफ एक होना होगा क्योंकि मोदी को अकेले नहीं हराया जा सकता.

राम मंदिर में कांग्रेस अटका रही है रोड़े

अमित शाह ने राम मंदिर ममाले पर कहा कि हमने राम मंदिर के लिए घोषणा पत्र में वादा किया. भाजपा चाहती है कि उनकी जगह पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो. हमने कहा है कि संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन कांग्रेस इसमें रोड़े अटका रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता आश्वस्त रहे कि हम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में बुआ-बबुआ का महागठबंधन पक्का, आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध

शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए युद्ध की तरह जुटें. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव युद्ध की तरह है और इसमें जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से लग जाना होगा. वहीं उन्होंने जीएसटी को मददगार बताते हुए कहा कि जीएसटी काउंसिल में हर बार किसी न किसी वस्तु के दाम कम किए जाते हैं. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार में नकेल लगाने का काम मोदी सरकार ने किया है. इसके लिए बेनामी संपत्ति कानून लाया गया. काला धने देश में वापस लाया गया. वहीं राफेल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि इस मामले में जांच की जरूरत नहीं है. इसके बाद भी रक्षा मंत्री निर्मसला सीतारमण ने ढाई घंटे तक विपक्ष के सारे सवालों को तार-तार कर दिया.

शाह ने किया उद्घाटन

रामलीला मैदान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसमें पार्टी के जिलास्तर के नेता, सांसद, विधायक समेत 12 हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं दोनों दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक में मोजूद रहेंगे और समापन भाषण देंगे.

ये भी पढ़ें: आलोक वर्मा ने DOPT को दिखाया आईना, इस्तीफा न देकर कहा- मुझे रिटायर मान लीजिए

रामलीला मैदान में PMO

रामलीला मैदान में अस्थाई प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) बनाया गया है, जहां से पीएम मोदी काम करेंगे. भाजपा के दिल्ली सह-प्रभारी तरुण चुघ ने कहा ‘पीएम दोनों दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मौजदू होंगे. इसलिए बैठक स्थल पर अस्थाई पीएमओ बनाया जा रहा है, जहां वो अपने दैनिक कार्य पूरा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि अस्थाई कार्यालय में पीएमओ के लिए आवश्यक सुविधाएं होंगी. साथ ही पूरे इलाके में वाई-फाई की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles