तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर बवाल मच गया है। उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए इसको खत्म करने की बात कही है। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनपर पलवार किया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम का बेटा सनातन धर्म का अपमान करने की बात करता है। ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
#WATCH | Rajasthan | Union Home Minister Amit Shah says, "…For the last two days INDIA alliance is insulting 'Sanatana Dharma'. Leaders of DMK and Congress are talking about ending 'Sanatana Dharma' just for vote bank politics. This is not the first time they have insulted our… pic.twitter.com/7yylv3gbkV
— ANI (@ANI) September 3, 2023
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री आज अपने राजस्थान दौरे पर हैं। राजस्थान के डूंगरपुर में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत हुई, इस समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने उदयनिधि स्टालिन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो दिनों से INDIA गठबंधन ‘सनातन धर्म’ का अपमान कर रहा है। डीएमके और कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है।इससे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का है। आज कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी जी जीतेंगे तो सनातन राज करेगा। राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक है।”