नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्राेदा की तरफ से एयर स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है. शनिवार को शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सैम पित्रोदा का बयान सही नहीं है. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है. पित्रोदा के बयान पर उसे देश से माफी मांगनी चाहिए.
BJP Chief Amit Shah on Indian Overseas Congress Chief Sam Pitroda's remark on #airstrike: Congress President should explain it to the nation- do you consider such heinous attack (Pulwama attack) a routine incident? pic.twitter.com/2jHtKiWsIs
— ANI (@ANI) March 23, 2019
अमित शाह ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान को आतंकवाद का जवाब नहीं दिया जाना चाहिए? जब चुनाव नजदीक आते हैं तो कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती है. क्या वोट बैंक की राजनीति शहीदों से ऊपर हो सकती है? कांग्रेस के इस बयान से जवानों की शहादत का अपमान हुआ है. देश को नुकसान पहुंचाने वालों का हौंसला बढ़ा है.
शाह ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने एयर स्ट्राइक पर उठे सवालों का जवाब मांगा था. किसने सवाल उठाए थे, आप किस पर सवाल उठा रहे हैं? आपको इनका जवाब देना चाहिए. यूपी में कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया था कि आप खून की दलाली करते हो. आप किसको खुश करना चाहते हो? पूरा देश इसे समझता है.
शाह ने आगे कहा जेएनयू में जब नारे लगते हैं तो आप वहां भी पहुंच जाते हो. ये भी वोट बैंक की राजनीति हैत्र कल जो बयान आया उससे कांग्रेस ने किनारा कर लिया. जनता इसे बखूबी समझती है. कभी बीके हरिप्रसाद, कभी दिग्विजय सिंह, कभी कपिल सिब्बल, नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को व्यक्तिगत बयान बता देते हो. इन्हें कुछ नहीं होता. ये कांग्रेस अध्यक्ष के इर्द गिर्द बने रहते हैं. देश की जनता इसे समझ चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें, इससे पहले पित्रोदा के आरोपों पर मोदी ने ट्वीट किया, “विपक्ष लगातार हमारी फौजों का अपमान कर रहा है. मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि विपक्ष के बयानों पर सवाल उठाएं. 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उनकी हरकतों के लिए माफ नहीं करेंगे. पूरा भारत सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है.”