बिहार में बोले अमित शाह, लालू-राबड़ी के जंगलराज को नहीं भूले

अमित शाह

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुंगेर और बेगुसराय में आयोजित जनसभा में कहा कि देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जहां भी मैं गया, सब जगह मोदी-मोदी की आवाज सुनाई देती है। इससे तय होता है कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। मुंगेर में अमित शाह ने कहा कि 55 साल तक देश में कांग्रेस का शासन था, 15 साल तक बिहार में लालू-राबड़ी का जंगलराज था, इन वर्षों में बिहार के लिए क्या हुआ? मोदी जी की सरकार बनने के बाद देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए मोदी जी ढेर सारी योजनाएं लाए।

मुंगेर में अमित शाह का लालू राबड़ी पर हमला

उन्होंने कहा कि जब भी बिहार में लालू-राबड़ी के जंगलराज की याद आती है, तो जनता सहम जाती है। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद और विकास से विमुख सरकार, लालू-राबड़ी की सरकार थी।

मोदी जी ने सवा लाख करोड़ रुपये बिहार को देने का वादा किया था और मुझे गर्व है कि इसमें से एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये के काम शुरू भी हो गये हैं।

बिहार में नीतीश कुमार, सुशील मोदी और नरेन्द्र मोदी की जो जोड़ी है, वो अगले 5 साल में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हमें पूछते हैं कि हमारी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया। अरे राहुल बाबा हमें तो सिर्फ पांच साल हुए हैं। कांग्रेस की सरकार ने तो 55 साल राज किया है, उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। देश को सुरक्षित करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर तोपें लगा दी, सेना लगा दी, चौकसी बढ़ा दी। लेकिन मोदी जी भी 56 इंच की छाती वाले हैं। मोदी जी ने एयर फोर्स को कार्रवाई का आदेश दिया और एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ा दिये।

बेगुसराय में अमित शाह ने कहा कि दिनकर जी की पुण्यतिथि के दिन मैं कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं।

“चोरों के हैं हितु, ठगों के बल हैं

जिनके प्रपंच से पलते पाप सकल हैं,

जो छल-प्रपंच सबको प्रश्रय देते हैं

या चाटुकार जन से सेवा लेते हैं।”

आज ऐसे ही लोग बेगुसराय से चुनाव में खड़े होकर यहां के प्रतिनिधि होने की बात करते हैं। मोदी जी ने पांच साल में देश के विकास के लिए जो किया है, विकास के लिए उनकी जो प्रतिबद्धता है, इसी के चलते पूरी देश की जनता आज मोदी-मोदी के नारे लगाती है।

विकास कार्यों में मोदी जी की सरकार बेजोड़ है। गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो पहले की सरकारें 70 साल में नहीं कर पाईं, वो मोदी जी की सरकार ने पांच साल में किया है। मोदी जी ने जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक कराई, तो देश में उत्सव का माहौल था, मिठाई बंट रही थी। लेकिन दो जगह मातम छाया था, एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा और महागठबंधन के नेताओं के वहां। इतना ही नहीं ये लोग एयर स्ट्राइक का सबूत भी मांगने लगे।

उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आतंकियों से ईलू-ईलू करना चाहते हैं। राहुल बाबा आपकी नीति आपको मुबारक। हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला दागा जायेगा।

इस चुनाव में मुद्दा विकास का है, गरीब कल्याण का भी है। लेकिन बेगुसराय की जनता की ये भी जिम्मेदारी है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को यहां से परास्त कराकर उल्टे पैर वापस भेजना चाहिए। ये दिनकर जी की भूमि है, यहां राष्ट्रद्रोहियों की कोई जगह नहीं है।

कांग्रेस के साथ इस चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस भी आई है। राहुल बाबा एंड कंपनी, उमर अब्दुल्ला एंड कंपनी कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। ये कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण है तब तक कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता।

नरेन्द्र मोदी सरकार ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गांवों-शहरों के लिए 133 योजनाएं बनाई है। लालू-राबड़ी राज ने बिहार में जंगलराज दिया था, जातिवाद की आग लगाई थी, बिहार को विकास के रास्ते से भटका दिया था। नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी की सरकार बिहार को फिर से विकास की पटरी पर लाए हैं।

Previous articleसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट से बड़ी राहत, चुनाव लडऩे के खिलाफ याचिका खारिज
Next articleयोगी-केशव बोले: हमने बिना भेदभाव विकास किया, आप वोट भी वैसे ही दीजिएगा