Amit Shah in Gujarat: आज से केंद्रीय गृहमंत्री की दो दिवसीय गुजरात यात्रा,मेलडी माता मंदिर में किए दर्शन

देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। नवरात्र के प्रथम दिवस अपनी गुजरात यात्रा का आरंभ अमित शाह ने अहमदाबाद के मेलडी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करके की। इसके पश्चात गृहमंत्री ने एक फ्लाईओवर और एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया।

शाह ने SP रिंग रोड पर भदाज गांव के समीप एक पुल का अभिमुखीकरण किए। यह सेतु उनके गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सिक्स लेन का यह फ्लाईओवर अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा 73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विरोचननगर गांव में एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया।

अमित शाह ने अहमदाबाद के साणंद में ESIC द्वारा संचालित हॉपिटल की आधारशिला  रखी। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर लोकसभा में दो दिनों के अंदर यहां 350 और कलोल में 150 बेड का हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है। आयोजन के अनुसार, दोपहर में गृहमंत्री बावला गांव में एक किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles