नई दिल्ली। पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाने का काम किया है। अगर आप भाजपा को वोट देते हैं तो, भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ है। यह बातें आज गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के मुरादाबाद में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान कहीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि खड़गे जी कहते हैं, राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। कांग्रेस की यही मानसिकता दर्शाती है कि उनके लिए देश बाद में परिवार पहले।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “PM Modi in the last 10 years has worked to bring the Indian economy from the 11th position to the 5th position in the world. It is a ‘Modi Guarantee’ to make India the third-largest economy if you vote for BJP. In the last 10 years, we not only… pic.twitter.com/tAo6RyNfeG
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2024
गृहमंत्री बोले, पिछले 10 सालों में, बीजेपी की सरकार ने न केवल राम मंदिर बनाया, बल्कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, और उज्जैन में महाकाल लोक भी बनाया। हमारी सरकार में बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम का पुनर्विकास किया गया। सोमनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया। हमने भारत के सांस्कृतिक मूल्यों और विरासत की रक्षा और कायाकल्प करने के लिए काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि खड़गे जी कहते हैं, राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा, कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है। 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया। आज हमारा तिरंगा शान से वहां लहरा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh | While speaking at a public meeting in Moradabad, Union Home Minister Amit Shah says, "After 500 years, Ram Lalla will celebrate his birthday in his grand temple instead of a tent on this Ramnavami. SP, BSP, Congress, all three kept opposing the temple.… pic.twitter.com/NW4u71Ciut
— ANI (@ANI) April 12, 2024