Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मौजूदा वक्त में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वे रविवार शाम को जम्मू पहुंचे। केंद्रीय मंत्री केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और विकास कार्यों की प्रगति की जांच करने के लिए जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। श्रीनगर में लंच के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला से मुलाकात हुई।
अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा
अमित शाह के इस दौरे में कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा और आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात भी शामिल थी। मंगलवार को अमित शाह श्रीनगर राजभवन में दो अलग-अलग हाई लेवल मीटिंग्स का प्रोग्राम था। इसमें पहले कई विकास कार्यों का जायजा शामिल था। इसके बाद उनके द्वारा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जानी थी।
लंच की तस्वीरें हुईं वायरल
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला की लंच की तस्वीरें वायरल हुईं। इस दौरान वे कुछ विशेष मुद्दों पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमित शाह भी बड़े गंभीर मुद्रा में मनोज सिन्हा की बात को सुन रहे हैं। फिलहाल, जम्मू-कश्मीर के जो हालात हैं, उन पर अमित शाह की बात की संभावना है। फिलहाल, देखना होगा कि आगे की राजनीति में क्या कुछ नया अध्याय जुड़ता है?