‘चिदंबरम के बेटे को बचाने की साजिश है कांग्रेस का घोषणा पत्र’

अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

तमिलनाडु के शिवगंगा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिक्र है कि लोन न चुका पाने वालों को जेल में नहीं डाला जाएगा। यानी अब किसी को जेल नहीं होगी। इसका सीधा अर्थ है कि पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम का बेटा कार्ति चिदंबरम भी बच जाएगा।

अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में गरीब कल्याण का काम लेकर आगे बढ़ी है। गरीब कल्याण की शुरुआत करने वाले पहले मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन जी थे। आज मोदी जी की सरकार 50 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि हमारे एक ही सांसद श्री पोन राधाकृष्णन तमिलनाडु से जीतकर आए। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको मंत्री बनाया, साथ ही तमिलनाडु की बेटी निर्मला सीतारमण जी को देश की रक्षा मंत्री बनाया।

अमित शाह ने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन एक विजयी गठबंधन होकर 30 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा।

उन्होंने बताया कि मदुरै में एम्स के लिए एनडीए सरकार ने 1264 करोड़ रुपये का बजट दिया. तमिलनाडु के विकास के लिए पीएम मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की.

Previous articleचुपके चुपके हो रहा था पीएम मोदी का विज्ञापन, आयोग ने पकड़ लिया
Next articleजिस देशद्रोह की धारा 124 (a) को खत्म करने की बात कर रहे राहुल गांधी, जानें क्या है वो कानून