G-777G0H0RBN
Tuesday, March 18, 2025

गुजरात चुनाव को लेकर अमित शाह ने कही बड़ी बात, बोले – AAP के एक भी उम्मीदवार नहीं होंगे सफल !

Gujrat Polls 2022: गुजरात में पहले चरण के मतदान से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है. गुजरात असेंबली इलेक्शन में आप के उतरने के प्रश्न पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, हर दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है। लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे दल को अपनाते हैं या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि, गुजरातियों के दिमाग में आम आदमी पार्टी कहीं नहीं है. इलेक्शन के रिजल्ट का इंतजार कीजिए, शायद सफल प्रत्याशियों की लिस्ट में आप का नाम न आये। कांग्रेस पर अमित शाह ने कहा कि, यह अभी भी मुख्य प्रतिद्वंदी दल है, लेकिन पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है, और इसका प्रभाव गुजरात इलेक्शन में नजर आएगा। 

प्रधानमंत्री मोदी पर गुजरात की जनता को पूर्ण विश्वास 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए साक्षात्कार में गृह मंत्री ने पीएम मोदी की लोकप्रियता,प्रदेश के सीएम के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण डेवलपमेंट और जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को लागू करने को बीते कुछ सालों में लोगों द्वारा बार-बार भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी गुजरात में अभूतपूर्व विजय दर्ज करेगी। जनता को हमारी पार्टी और हमारे नेता पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है। 

भारत जोड़ो यात्रा पर गृहमंत्री ने दिया जवाब 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सियासत में निरंतर प्रयास जरूरी है। शाह ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि, राजनेताओं को कड़ा परिश्रम करने की आवश्यकता है. और यह अच्छा है जब कोई कड़ा परिश्रम करता है. लेकिन सियासत में निरंतर कोशिश ही बेहतर नतीजा दिखाती है। इसलिए प्रतीक्षा करें और देखें। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles