उड़ीसा में आयोजित जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘अभी-अभी शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में गए हैं। अब वो कहते हैं कि महात्मा गांधी और कांग्रेस की तरह मोहम्मद अली जिन्ना भी महान व्यक्ति थे। जिस जिन्ना ने देश को तोड़ा उसकी प्रसंशा कांग्रेस वाले कर रहे हैं, ये शत्रुघ्न सिन्हा का चरित्र है।’
बैकफुट पर शत्रुघ्न, बोले- जिन्ना नहीं, मौलाना का नाम लेना चाहता था
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पीसी चाको ने कहा है कि यासीन मलिक पर मोदी सरकार कठोर कार्रवाई न करे। यासीन मलिक कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं, तो कठोर कार्रवाई जरूरी है। पीसी चाको कुछ भी कहें। मैं कहना चाहता हूं कि कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाले में ओडिशा की गरीब जनता का हजारों करोड़ रुपया ये BJD वाले खा गए। अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी, तो चिटफंड के दोषियों को 90 दिन के अंदर जेल में डाला जाएगा। नवीन बाबू ने ओडिशा की शांति को भंग किया है।
अमित शाह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भाजपा के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, जिसमें से 10 की जान भी चली गई। नवीन बाबू क्या समझते हो, भाजपा के कार्यकर्ताओं को मार दोगे, तो आपकी सरकार बन जाएगी। नवीन बाबू कान खोलकर सुन लें कि आपके दिन पूरे हो गए हैं, पाप का घड़ा छलक गया है। अब यहां भाजपा की सरकार आने वाली है, सारे किये-धरे का हिसाब देना होगा।