BJP अध्यक्ष अमित शाह कल गाजीपुर से करेंगे ‘कमल ज्योति अभियान’ की शुरुआत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से देशभर में ‘कमल ज्योति अभियान’ की शुरुआत करेंगी. इसके जरिए पार्टी सरकार की जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थी लगभग 22 करोड़ गरीब घरों में संपर्क करेगी. इन लाभार्थियों को मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं में से किसी न किसी तरह का लाभ मिला है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं 26 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में ‘कमल ज्योति संकल्प’ अभियान का शुभारंभ करूंगा. मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप अपने घरों में और सभी लाभार्थियों के घर पर कमल दीप जलायें और उसकी फ़ोटो बीजेपी कमलज्योति हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें’.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश के गरीबों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है.उन्होंने कहा कि इन 22 करोड़ लाभार्थियों की ख़ुशी को साझा करने और इस विकास के संकल्प को बनाये रखने के लिए भाजपा 26 फरवरी को पूरे देश में ‘कमल ज्योति संकल्प अभियान’ के अंतर्गत सभी के घरों में कमल दीप प्रज्ज्वलित करेगी.

आपको बता दें कि अमित शाह की इसी दिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा किनारे स्थित एक गांव तक नाव में सवार होकर जाने का कार्यक्रम है. दरअसल, इस गांव को आजादी के बाद पहली बार बिजली का कनेक्शन मिला है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा ने देश के ऐसे 18 हजार गांवों को चिह्नित किया था जो बुनियादी सुविधाओं से महरूम थे. सरकार ने उन गांवों में त्वरित गति से सुविधाएं सुलभ कराई हैं। उन्होंने कहा कि आठ करोड़ ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया जो दो या तीन नामों से सरकारी सुविधाओं का गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे. इस तरह सरकार ने करोड़ों रुपये का लीकेज रोकने में कामयाबी पाई। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि सरकार ने करोड़ों रूपये का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंचाया है.

Previous articleसुरक्षाबलों के मानवाधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, केंद्र को जारी किया नोटिस
Next articleअरविंद केजरीवाल बोले- मोदी और शाह ने देश का बेड़ा गर्क किया, बचाना जरुरी