Thursday, April 3, 2025

Amit Shah With Jr NTR : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जूनियर NTR से मिले, राजनीतिक कयासों का दौर शुरू

Amit Shah Meets with RRR Star Jr NTR : साउथ सिनेमा उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने कल रात हैदराबाद में  अमित शाह (Amit Shah) से भेट की. एक्टर ने गृहमंत्री से शमशाबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नोवोटेल होटल में मिले. प्रदेश में चुनावों से पूर्व तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक एनटी रामाराव के पोते और केंद्रीय गृहमंत्री की भेट के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि हैदराबाद के रहने वाले जूनियर एनटीआर ने 2009 के आम चुनावों के दौरान TDP के लिए प्रचार प्रसार भी किया था हालांकि वह सियासत से दूर रहते हैं. आम तौर पर वह TDP नेताओं के साथ भी नजर नही आते हैं, उनका ध्यान फिल्मों के प्रति ही देखा गया है परंतु  इस भेट  को आने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है

केंद्रीय गृहमंत्री के रामोजी फिल्म सिटी (RFC) से होटल पहुंचने के पश्चात रात्रीभोजन पर मुलाकात हुई, जहां उन्होंने मीडिया बैरन रामोजी राव से मुलाकात की. अमित शाह और जूनियर एनटीआर की मीटिंग के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं थी, परंतु माना जा रहा है कि शाह ने फिल्म RRR में अभिनेता के परफॉर्मेंस को पसंद करने के बाद भेट का अनुरोध किया था

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles