सेवारत कर्मियों को अमित शाह का गिफ्ट , आयुष्मान CAPF का किये शुभारंभ , केंद्रीय सशस्त्र बलों को होगा फायदा !

नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) को देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, मोदी सरकार उनके परिवारों की देखभाल करेगी। उन्होंने यहां राष्ट्रीय स्तर पर ‘आयुष्मान CAPF’ योजना स्वास्थ्य कार्ड की शुरुआ करते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने हमेशा सुरक्षा बलों के हितों को सर्वोपरि महत्व दिया है और उनके कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना को गृह मंत्रालय के तहत सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सभी सेवारत कर्मियों और उनके आश्रितों को कवर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस योजना के तहत 35,58,773 सुरक्षा कर्मियों को यह कार्ड दिया जाएगा। CAPF  कर्मी और उनके परिवार अब आयुष्मान भारत PM -JAY या CGHS  के तहत सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में कैशलेस इन-पेशेंट और आउट पेशेंट स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे।
यह योजना गृह मंत्रालय (MHA) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय( MOHFW ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की एक संयुक्त पहल है। इस योजना के तहत NSG के 32,972 जवानों, असम राइफल्स के 2,35,132, ITBP के 3,33,243, SSB  के 2,54,573, CISF  के 4,66,927, BSF के 10,48,928, CRPFके 11,86,998 जवानों को सुविधा दी जाएगी। गृहमंत्री ने एक कार्मिक को आयुष्मान कार्ड सौंपकर योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने NSG कर्मियों को वितरण के लिए NSG महानिदेशक को ‘आयुष्मान CAPF’ योजना के स्वास्थ्य कार्ड भी सौंपे।
मंगलवार से सभी CAPF में स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया जाएगा और वितरित किए गए काडरें की संख्या दैनिक आधार पर गृह मंत्रालय (MHA) की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। लगभग 35 लाख काडरें का वितरण दिसंबर, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। शाह ने सभी CAPF कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 23 जनवरी, 2021 को असम में पायलट आधार पर ‘आयुष्मान CAPF’ योजना शुरू की थी। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उत्सव के एक भाग के रूप में यह निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया गया है और अब दिसंबर, 2021 तक सभी 35 लाख कार्ड बल कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को वितरित किए जाएंगे। CAPF के लिए आयुष्मान योजना का अखिल भारतीय रोल आउट सभी सेवारत CAPF कर्मियों और उनके आश्रितों को देश में कहीं भी एबी PM -JAY और CGSH पैनलबद्ध अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं तक सहज पहुंच प्रदान करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles