Friday, April 4, 2025

अमिताभ बच्चन ने मालदीव को दिया दो टूक जवाब, कहा- ‘हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये’,

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे का अनुभव शेयर करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पीएम मोदी द्वारा फोटो शेयर करने के बाद लक्षद्वीप और मालदीव में कौन सा देश टूरिज्म के लिए बेहतर है इसको लेकर जंग छिड़ गई है। मालदीव के नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली। जिसके बाद अब नेताओं से लेकर बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारे इस पर अपना रिएक्शन दे रहे है। साथ ही भारत को घूमने के लिए बेहतरीन स्थान बता रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने लक्षद्वीप का सपोर्ट करते हुए मालदीव को टूक संदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ये भी बताया कि वो लक्षदीप जा चुके है।

बिग बी ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ”हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये।” अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”वीरू पाजी..हमारे अपने लोग सबसे अच्छे हैं.. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगह हैं।”

उधर अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। @GaurangBhardwa1 के यूजर ने लिखा, ”बच्चन साहब भी आ गए मैदान में।”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles