Wednesday, April 2, 2025

अमृतसर हादसा: सीएम ने इजराइल दौरा किया रद्द, सारे कार्यक्रम रद्द कर पीयूष गोयल भी लौट रहे हैं भारत

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे के कारण अपने पांच दिवसीय इजराइल दौरे को रद्द कर दिया है. इस दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “मुख्यमंत्री का इजराइल दौरा रद्द कर दिया गया है. वह शनिवार की सुबह अमृतसर पहुंचेंगे.”

यह भी पढ़े: अजमेर में दिखी भाईचारे की मिसाल, मुस्लिमों ने फूलों से किया RSS के जुलूस का स्वागत

अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन को राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री की पांच दिवसीय यात्रा 21 अक्टूबर से शुरू होनी थी. बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. इसी दौरान रेलगाड़ी आ गई और बड़ी तादाद में लोग इसकी चपेट में आ गए. रावण दहन के दौरान पटाखों की गूंज की वजह से लोग ट्रेन की सीटी नहीं सुन सके.

यह भी पढ़े: अमृतसर में रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 50 की मौत

वहीं अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका से भारत वापिस आ रहे हैं. यहां उनके कई कार्यक्रम थे, लेकिन इन सब कार्यक्रमों को बीच में रद्द कर वो अब भारत लौट रहे हैं. पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा शोकसंतप्त और घायल लोगों को भगवान शक्ति प्रदान करें. घटनास्थल पर सभी संभव सहायता रेलवे पहुंचा रहा है. अमेरिका में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और तत्काल भारत लौट रहा हूं.

SourceIANS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles