चालान कटने से नाराज यूवक ने पुलिस के सामने ही बीच सड़क बाइक को लगा दी आग

चालान
चालान

जबसे मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 लागू हुआ है, रोजाना कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कई लोगों के हजारों रुपये के चालान काटे जा रहे हैं।

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को रोका इस शक के आधार पर रोका की शायद बाइक वाहक शराब पी कर नशे मे टुन्न हो कर बाइक चला रहा है। जब एल्कोमीटर से चेक किया गया तो एल्कोहल पाया गया। इसके बाद पुलिस ने नए नियमों के तहत युवक को 10 हजार का चालान थमा दिया। जैसे ही युवक ने 10 हजार रुपये का चालान देखा तो वो गुस्से से इस कदर तिलमिला उठा कि उसने पुलिस वालों के सामने ही अपनी बाइक को साइड में लगाया और पेट्रोल पाइप निकालकर उसमें आग लगा दी। कुछ ही देर में बाइक सबके सामने जलकर खाक हो गई और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी इस मंजर को देखते रह गए।

चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी युवक की इस हरकत से हैरान थे। युवक की इस हरकत को देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोकल पुलिस को मौके पर बुलाया गया और उसे उनके हवाले कर दिया गया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और खाक हो चुकी बाइक की आग बुझाई गई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक का नाम राकेश बताया जा रहा है।

Previous articleअलका लांबा ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, ट्वीटर के माध्यम से दी जानकारी
Next articleचंद्रयान-2 : पीएम मोदी का ट्वीट, देशवासियों से की ये अपील