भारत और नेपाल में बुधवार की सुबह भूकंप के झटकों के साथ हुई. अरुणाचल प्रदेश में रात 1:40 बजे रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इन झटकों ने लोगों की नींद तोड़ दी. सभी खुली जगहों की तरफ निकलने लगे. हालाँकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. भूकंप का केंद्र अरुणाचल का पश्चिम सियांग था.
इससे पहले नेपाल में भूकंप के दो झटकों ने दहशत का माहौल बना दिया. जानकारी के मुताबिक सुबह 6:29 और 6:40 बजे रिक्टर स्केल पर 5.2 और 4.3 तीव्रता के झटके आए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था.
नेपाल में आए भूकंप के झटकों का असर उत्तर प्रदेश में भी हुआ. हालाँकि दोनों ही जगह किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था और इसका केंद्र लामजुंग था. इस भूकंप के कारण नेपाल के 32 जिले पूरी तरह से तबाह हो गए थे और करीब 9 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. साथ ही 20 हजार से अधिक लोग घायल हुए थे.