आतंकियों की गुफा में आग, भारतीय सेना का Search Operation जारी

आतंकियों की गुफा में आग, भारतीय सेना का Search Operation जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ से एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकियों की एक गुफा के पास से एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। यह शव किसका है। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त की जा रही है।

इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अधिकारी, एक सिपाही और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक पुलिस अधिकारी शहीद हो चुके है। इसके साथ ही अब तक इस आपरेशन में पांच भारतीय सेना के जवान और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो चुका है। इस आपरेशन में सीआरपीएफ का जवान रविवार को गलती से गालियों से घायल हो गया। वह रोड ओपनिंग पार्टी का हिस्सा था। उसे अस्पताल ले जाया गया और अब हालत स्थिर है।

गौरतलब है कि कोकरनाग इलाके के गोडोल गांव में चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना की गोलीबारी से आतंकियों की गुफा में रविवार को आग लग गई थी। यही से ही यह शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त की जा रही है। अनंतनाग की यह मुठभेड़ करीब 120 घंटे से चल रही है।

Previous articleडायरेक्टर एटली का ‘जवान 2’ पर बड़ा ऐलान, कहा- ‘आएगी और निश्चित रूप से आएगी…’
Next articleकंगना रनौत ने जमकर की अपनी तारीफ, कहा- ‘मैं बदतमीज, बिगड़ी हुई, झगड़ालू भी…’