Monday, March 31, 2025

पटना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, वाटर कैनन का किया प्रयोग

मंगलवार को पटना विधानसभा के सामने हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। पुलिस कार्यकर्ताओं की भीड़ को काबू करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग कर रही है। इस दौरान एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गईं,जबकि कई को मामूली चोट आई है।

जानकरी के मुताबिक ये तमाम आंगनबाड़ी सेविका बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रही थीं लेकिन जैसे ही वह विधानसभा के पास पहुंचीं, पुलिस ने उनको रोक लिया। पुलिस की बात नहीं मानकर महिलाओं का हुजूम आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बात नहीं बनी और आंगनबाड़ी सेविका आगे बढ़ने लगीं. जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया। इस दौरान कई महिलाएं सड़क पर गिर पड़ीं और चोटिल हो गईं. पुलिस की सख्ती से आंगनबाड़ी सेविका काफी नाराज दिख रही हैं।

बता दें कि बीते एक महीने से बिहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस कड़ी में मंगलवार को बिहार विधानसभा के सीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सूबे की नीतिश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी पांच सूत्री मांगों को नहीं माना गया तो वो उन्हें चुनाव में वोट से वंचित कर देंगी। कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि बिहार की कुर्सी पर वही बैठेगा, जो उनकी मांगों को पूरा करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles