Sunday, November 24, 2024

इंडिगो एयरलाइन पर भड़के कपिल शर्मा, वीडियो शेयर कर कह डाला ”बेशर्म”, जानें पूरा मामला..

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देते रहते हैं। अब एक बार फिर कपिल शर्मा सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इस बार उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह इंडिगो एयरलाइन है। कपिल शर्मा ने इंडिगो एयरलाइन को उनकी सर्विस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जमकर फटकार लगाई है। इंडिगो एयरलाइन की सर्विस से परेशान कॉमेडियन ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन ट्वीट कर डाले। इतना ही नहीं कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस दौरान के वीडियोज भी शेयर किये हैं, तो आइए बताते हैं आपको पूरा माजरा।

कपिल शर्मा ने इंडिगो एयरलाइन की सर्विस से तंग आकर तीन ट्वीट किये। जिसमें अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ”डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में ? हमें रात 8 बजे तक उड़ान भरनी थी और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं, शेमलेस।”

इसके बाद कपिल शर्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि विमान से लोगों को उतारा जा रहा है। इस वीडियो के साथ कपिल ने कैप्शन लिखा- ”अब ये सभी यात्रियों को विमान से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान से भेज देंगे लेकिन फिर से हमें वापस टर्मिनल पर भेजा जा रहा है सिक्योरिटी चेक के लिए।”

इसके अलावा कपिल शर्मा ने एक अन्य वीडियो भी शेयर की, जिसमें सभी यात्री एयरपोर्ट पर परेशान दिख रहे हैं और एयरपोर्ट अथॉरिटी से सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कपिल ने लिखा- ”लोग आपकी वजह से पीड़ित हैं इंडिगो, लेट हुए और, व्हील चेयर पर कुछ बुजुर्ग यात्री हैं, जिनका स्वास्थ्य बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए।”

हालांकि कपिल के इन ट्वीट्स और इतने विवाद के बाद भी अभी तक इंडिगो एयरलाइन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। कपिल की पोस्ट्स पर लोग अब उनको सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग कपिल पर पलटवार भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि- ”आपके शो की शूटिंग के दौरान लोगों को ज्यादा देर तक वॉशरूम इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं है। कृपया शांत हो जाएं और स्थिति को बहुत अधिक तूल देने से बचें। कभी-कभी भारत का एक आम नागरिक होना और उनकी तरह रोजाना मुश्किलों का सामना मानवीय होता है। चिल रहिए।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles