Saturday, April 5, 2025

पाकिस्तान के पूर्व PM शहबाज शरीफ की गाड़ी पर हमला, गुस्साई भीड़ ने तोड़ दिए गाड़ी के शीशे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के वाहन पर गुस्साए लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। पंजाब प्रांत की प्रांतीय राजधानी लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शरीफ को लोगों ने गालियां दी। जहां पर यह घटना हुई वह कभी उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता था। एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार बुधवार देर रात लाहौर में भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ के वाहन पर हमला किया। इस घटना में विंडशील्ड को तोड़ दिया। इस दौरान लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पाकिस्तान में अगले साल 2024 में जनवरी में आम चुनाव होंगे। चुनाव के सिलसिले में वह लोगों मिलने गए थे।

बताया जा रहा है कि शहबाज अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के उद्देश्य से आगामी चुनावों के सिलसिले में शहर का दौरा कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला कर दिया। लोगों ने उनको गालियां भी दी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

shehbaz_sharif09.jpg

शहबाज़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने उनके वाहन को रोकने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी चिंताओं को सुना। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, कल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ लोगों ने मेरी कार रोकी और अपनी समस्याएं बताईं। आज, मैंने उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, उनके क्षेत्र की समस्या सुनी और इसे हल करने का आश्वासन दिया। मेरे अनुसार, राजनीति एक पूजा का रूप है।
बता दें पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे। पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से महंगाई सातवें आसमान पर है। आसमान छूती मुद्रास्फीति और राजनीतिक उथल पुथल के कारण पाकिस्तान सरकार दुनियाभर में आलोचना हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles