पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के वाहन पर गुस्साए लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। पंजाब प्रांत की प्रांतीय राजधानी लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शरीफ को लोगों ने गालियां दी। जहां पर यह घटना हुई वह कभी उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता था। एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार बुधवार देर रात लाहौर में भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ के वाहन पर हमला किया। इस घटना में विंडशील्ड को तोड़ दिया। इस दौरान लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पाकिस्तान में अगले साल 2024 में जनवरी में आम चुनाव होंगे। चुनाव के सिलसिले में वह लोगों मिलने गए थे।
बताया जा रहा है कि शहबाज अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के उद्देश्य से आगामी चुनावों के सिलसिले में शहर का दौरा कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला कर दिया। लोगों ने उनको गालियां भी दी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।