अनिल देशमुख की बेल एप्लीकेशन को कोर्ट ने किया खारिज, जेल में मनाएंगे दिवाली का त्योहार

Anil Deshmukh News: मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने शुक्रवार यानी आज महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की बेल एप्लीकेशन रद्द कर दी है. पूर्व गृहमंत्री के विरुद्ध  दर्ज इस केस की जांच सीबीआई कर रही है. कोर्ट ने वृहस्पतिवार यानी बीते कल को कहा था कि वह महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री देशमुख की बेल एप्लीकेशन  पर शुक्रवार को आदेश सुनाएगी, जो कथित भ्रष्टाचार और पद के गलत इस्तेमाल के केस में ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं.

पूर्व गृहमंत्री के विरुद्ध ED ने जो धन उगाही का केस दर्ज किया था उसमें उन्हें बीती चार अक्टूबर को बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) से जमानत मिल गई थी. जिसके पश्चात उन्होंने इस केस में भी बेल एप्लीकेशन दी थी. 

नवंबर 2021 में हुए थे अरेस्ट 

स्पेशल सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो कोर्ट के जस्टिस एस.एच ग्वालानी ने बीते कल जमानत के आवेदन पर दोनों पक्षों की जिरह पूरी होने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. जिसके पश्चात शुक्रवार यानी आज निर्णय सुनाते हुए पूर्व गृहमंत्री की जमानत आवेदन  रद्द कर दी गई. NCP नेता को दो नवंबर 2021 को अरेस्ट किया गया था और इस वक्त वह ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं. संजीव पलांडे की बेल एप्लीकेशन भी केंद्रीय जांच ब्यूरो  की स्पेशल कोर्ट ने रद्द कर दी है. संजय पलांडे पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव थे.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles