Ankita Murder Case: अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्न चिन्ह?, पुनः पोस्टमार्टम की मांग की

Ankita Murder Case: अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्न चिन्ह?,पुनः पोस्टमार्डम की मांग की

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के परिवार वालों  ने सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किए  हैं। उनको शक है कि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी हो सकती है। इसके चलते अंकिता के भाई ने सरकार से पुनः पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, प्रशासन की टीम अंत्येष्टि के लिए परिजनों को मनानाने का प्रयास कर रही है।

वनंत्रा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाकर आगे के कमरे को ध्वस्त किया गया। इसी कमरे में अंकिता रहती थी। जांच के लिए पुलिस ने इस कमरे को सील किया था। लेकिन वाहवाही लूटने के चक्कर में कमरे को तोड़ कर सारे सबूत समाप्त कर दिए गए।

शुक्रवार रात को रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया। अभी पुलिस केस की जांच कर रही है। ऐसे में रिजॉर्ट और अंकिता के कमरे से पुलिस ने फोरेंसिक सैंपल कलेक्ट कर सील कर दिया था। मृतक और अपराधी जिस जगह पर आखिरी बार दिखाई दिए, वहां फोरेंसिक और मैटेरियल सबूत मिलने की प्रबल उम्मीद होती है।

Previous articleMaharashtra: NCP चीफ शरद पवार वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ से मिले ,खडसे-शाह की बैठक पर राकांपा ने ये कहा
Next articleCUET PG Result: 26 सितंबर को जारी होगा CUET PG Result,UGC प्रमुख ने दी जानकारी