ankita murder case: उत्तराखंड में RSS नेता के खिलाफ मामला दर्ज,अंकिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

ankita murder case: उत्तराखंड में RSS नेता  के खिलाफ मामला दर्ज,अंकिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच चल रही है। इस बहुचर्चित मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी SIT कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री के बेटे से रिजॉर्ट से गायब हुई 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव सात दिन बाद ऋषिकेश के नहर से बरामद हुआ। इस बीच इस हत्याकांड की गुत्थी  में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। अब भी इस हत्याकांड की पूरी कहानी सामने नहीं आई है। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि जिस VIP एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अंकिता पर जोर दिया  गया और उसके मना करने पर उसका मर्डर कर दिया गया, वो कौन था?

केस की जांच में यह बात सामने आई चुकी है कि उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का वनंत्रा रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा था। यहां हमेशा VIP लोग आया करते थे। जिनके लिए वहां युवतियां लाई जाती थी। रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित गुप्ता पर यहां काम करने वाली युवतियों पर एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए जोर देना का आरोप है। अंकिता के मर्डर से जुड़ी इन तमाम बातों के बीच एक नई खबर निकल कर आ रही है कि पुलिस ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों की माने तो, देहरादून जनपद के रायवाला थाना पुलिस अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में RSS  नेता विपिन कर्णवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस बात की पुष्टि ऋषिकेश के CO डीसी ढौंडियाल ने की  है। उन्होंने बताया कि अंकिता मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में देहरादून जनपद के रायवाला थाना पुलिस ने RSSनेता विपिन कर्णवाल के विरुद्ध समाज में आक्रोश फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने का केस दर्ज़ किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Previous articleSC on abortion: सर्वोच्च न्यायालय का अहम निर्णय,विवाहित या अविवाहित, सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार
Next articleSP National Conference: लगातार तीसरी बार अखिलेश यादव निर्विरोध चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,बीजेपी पर जमकर बरसे