अंकिता मर्डर केस में विशेष जांच दल (SIT) में बड़ा परिवर्तन किया गया है. SIT टीम से विवेचना अधिकारी मनोहर रावत को हटा दिया गया है. मनोहर रावत, लक्ष्मणझूला थाने में सीनियर सब इंस्पेक्टर हैं. सब इंस्पेक्टर मनोहर रावत की जगह उप निरीक्षक राजेंद्र खोलिया को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. विवेचक मनोहर रावत ने तमाम शक्क्षों और जानकारियां SIT को सौंप दी हैं.
उप निरीक्षक राजेंद्र खोलिया फिलहाल कोटद्वार साइबर सेल के इंचार्ज हैं. इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर मनोहर रावत के बदले जाने की पुष्टि SIT इंचार्ज DIG पी रेणुका देवी ने की है. केस में विशेष जांच दल ने रिजॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने तलब किया है. सबके बयान लेने की बात भी दल ने कही है. SIT टीम रिजॉर्ट की पृष्ठभूमि का पूरा विश्लेषण कर रही है. साथ ही मृतिका की व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है.
Uttarakhand | We haven't yet received the proper post-mortem report, but will hopefully receive it today: DIG PR Devi, SIT In-charge of the #AnkitaBhandari murder case
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
सीएम ने कही कार्यवाही की बात: प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा (CM Dhami statement on Ankita Bhandari Muder) है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में कराएंगे और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अपराध में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. केस में SIT जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से जांच में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का उग्र होना भी लाज़मी है
Uttarakhand | We took immediate action, culprits are behind the bars. Their illegal properties were demolished too. We'll ensure SIT probe is done from every angle. We'll also try that case is expedited in a fast-track court: CM Pushkar Singh Dhami on Ankita Bhandari murder case pic.twitter.com/ZhmG4UJ9c2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2022
Ankita Bhandari murder case | SIT is probing the case from very angle, and evidence related to case has been safeguarded. I assure that there's no attempt to erase the evidence. We'll try to expedite the case in a fast-track court. We won't spare culprits: Uttarakhand CM PS Dhami pic.twitter.com/FEF847LFT1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022