Thursday, April 3, 2025

न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित,ऋषभ और बुमराह को दिया गया रेस्ट !

मुंबई। 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के विरुद्ध  2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को लेकर शुक्रवार  यानी आज  भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में टॉप ऑर्डर के बैट्समैन रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया हैं। इस सिलसिले में BCCI  ने जानकारी दी है। BCCI  की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम का एलान करते हुए इन प्लेयर्स के बाहर होने की वजह नहीं बताया, हालांकि अनुमान लगाया गया कि बीते कुछ माहों से लगातार खेल रहे क्रिकेट के कारण उन्हें रेस्ट दिया गया।
इंडियन कैप्टन विराट कोहली भी पहले टेस्ट मैच में शिरकत करते नजर नहीं आएंगे, परन्तु  वह 3-7 दिसंबर से मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। अजिंक्य रहाणे कानपुर टेस्ट में इंडियन टीम की कप्तानी का पदभार संभालेंगे, जबकि चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है। BCCI ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का मार्गदर्शन करेंगे।”

 टेस्ट टीम : अजिंक्य रहाणे (कैप्टन), KL राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (वाइस कैप्टन ), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (विकेटकीपर),रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles