जापान में होने वाली दूसरी 2+2 मंत्री स्तरीय बातचीत के लिए भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वृहस्पतिवार को जापान के रक्षामंत्री यासुकाजु हमदा से भेट की। भारतीय रक्षामंत्री ने कहा कि दोनों देशों के मध्य विशेष द्विपक्षीय रणनीतिक व ग्लोबल साझेदारी एक स्वतंत्र, फ्री और कानून-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है।
वहीं मीटिंग की सबसे अहम बात यह रही कि दोनों देशों के एयरफोर्स के बीच ‘सैन्य अभ्यास’ आयोजित करने के लिए दोनों देश राजी हुए हैं । इसके अतिरिक्त राजनाथ सिंह ने रक्षा उपकरण और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में साझेदारी के दायरे को वृहद करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने जापानी उद्योगों को हिंदुस्तान के रक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए न्योता दिया जहां सरकार द्वारा बनाए गए डिफेंस इंडस्ट्री के विकास के लिए अनुकूल वातावरण है।
Japan| We covered wide range of bilateral, regional issues of mutual interest. We're pursuing special strategic & global partnership. Enhancing defence equipment&tech cooperation b/w India&Japan is one of key priority areas: EAM Dr S Jaishankar concludes 2+2 ministerial dialogue pic.twitter.com/vkXQzhoGTm
— ANI (@ANI) September 8, 2022
हमारे द्विपक्षीय रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति हुई: भारतीय रक्षा मंत्री
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में हमारे द्विपक्षीय रिश्तों में उल्लेखनीय विकास हुआ है। दोनों देशों के सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों का एक लंबा इतिहास रहा है। एशिया में दो संपन्न लोकतंत्रों के रूप में, हम एक विशेष रणनीतिक और ग्लोबल साझेदारी का अनुसरण कर रहे हैं।