सपा को एक और बड़ा झटका लगा है। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलए दीप नारायण यादव (Deep Narayan Yadav) की 237 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त कर ली है। मालूम हो कि ये कार्यवाही 26 दिसंबर 2022 को झांसी जेल में पूर्व एमएलए से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई।
सूत्रों के मुताबिक , पूर्व विधायक दीप नारायण यादव अपराधी लेखराज सिंह यादव को जेल से छुड़ाने की साजिश रचने के आरोप में जेल में कैद हैं। पुलिस ने बताया कि आरटीओ दफ्तर के पास उनका बड़ा मकान, स्पेस मून सिटी में एक विला और फ्लैट सहित 23 गाड़ियों को जब्त किया गया है। जबकि उनके 10 बैंक अकाउंट्स को फ्रीज किए गए हैं।
इससे पूर्व झांसी जिला प्रशासन ने 27 नवंबर 2022 को दीप नारायण यादव की 130 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की थी।एसएसपी (झांसी) राजेश एस ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित जायजाद का अधिग्रहण किया गया है। पुलिस की तरफ से की गई जांच में सिद्ध होने पर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।