अमेरिका में एक और भारतवंशी महिला ने रचा कीर्तिमान , संभालेंगी अहम जिम्मेदारी

अमेरिका में एक और भारतवंशी महिला ने रचा कीर्तिमान , संभालेंगी अहम जिम्मेदारी

world news in hindi: अमेरिका में भारतवंशी अरुणा मिलर ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अरुणा मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर का इलेक्शन जीत गई हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अरुणा मैरीलैंड की गवर्नर बनने वाली पहली माइग्रेंट वूमन हैं। वह अपने करीबी विरोधी को परास्त कर गर्वनर हाउस पहुंचने वाली पहली प्रवासी महिला बन गई हैं। गौरतलब है कि अरुणा मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की पूर्व मेंबर रह चुकी हैं।

मिड टर्म इलेक्शन के रिजल्ट के पश्चात बुधवार यानी आज सुबह एक ट्वीट के जरिए  अरुणा मिलर ने कहा कि हमारी कम्युनिटी ने मुझे इस कैंपेन में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया है। मैं आपकी प्रतिबद्धता और सपोर्ट के लिए अपना आभार शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती।

58 साल की डेमोक्रेटअरुणा मिलर साल 1972 में सात वर्ष की आयु में अमेरिका आई थीं।  वे मूल रूप से भारत के हैदराबाद की निवासी हैं।

अरुणा मिलर ने 1989 में मिसौरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की थी। अरुणा ने मॉन्टगोमरी काउंटी में लोकल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में 25 सालों तक कार्य की है।

 

 

Previous articleकई शानदार फीचर्स के साथ boAt ने लांच की नई स्मार्टवॉच
Next articleUP News: इरफान सोलंकी पहुंचे समाजवादी पार्टी के दफ्तर, बोले -मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा !