लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की एक और लिस्ट, हरियाणा-यूपी समेत इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

भाजपा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची (BJP List) जारी कर दी है. इस सूची में कुल 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें हरियाणा से आठ उम्मीदवार शामिल हैं. इसके साथ ही भाजपा 407 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

नए लुक के साथ Yamaha R15 हुई भारत मे लॉन्च, Apache और Pulsar को देगी टक्कर

हरियाण में भाजपा ने अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया, कुरूक्षेत्र से नायब सिंह सौनी, सिरसा से सुनीता दुग्गल, करनाल सीट से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, भवानी महेन्द्र गढ़ से धर्मवीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद सीट से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है.

वहीं, मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से नत्थन शाह, ग्वालियर से विजय सेवालकार, देवास से महेन्द्र सोलंकी को टिकट दिया है. उत्तर प्रदेश में झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आर के पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है । राजस्थान के राजसमंद से दीया कुमारी को टिकट दिया गया है. लोकसभा के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से चुनाव होने जा रहे हैं और यह 19 मई तक चलेगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

Previous articleनए लुक के साथ Yamaha R15 हुई भारत मे लॉन्च, Apache और Pulsar को देगी टक्कर
Next articleबीजेपी नहीं कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव खर्च में सबसे आगे, जांच में हुआ खुलासा