Friday, April 4, 2025

सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो हुआ वायरल, इस बार अफसर के साथ बैठे दिखे मंत्री, भाजपा ने कहा….

satendra jain new viral video: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमला करते हुए लिखा है कि, सत्येंद्र का दरबार। ताजा वीडियो को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि, तिहाड़ जेल के अधीक्षक जेल में कैद मंत्री से रात 8 बजे के बाद मुलाकात की।

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए ताजा वीडियो में आप मंत्री सत्येंद्र जैन की कोठी के भीतर कई लोगों को दिखाया गया है। इन लोगों में तिहाड़ के अधीक्षक भी शामिल हैं सीसीटीवी फुटेज सितंबर महीने का बताया जा रहा है . गौरतलब है कि, वीडियो में दिख रहे अफसर को सस्पेंड कर दिया गया था . आरोप था कि, उन्होंने जेल के भीतर मंत्री को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया है. 

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि, “तिहाड़ का एक और वीडियो मीडिया ने जारी किया। इस बार सत्येंद्र के दरबार में जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें अब सस्पेंड  कर दिया गया है।”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles