अनुप्रिया और राजभर ने लखनऊ में बुलाई बैठक, तय करेंगे 2019 की चुनावी रणनीति
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सोमावर को लखनऊ में बुलाई है. दोनों दल अलग-अलग बैठकें कर 2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे. वहीं चर्चा के केंद्र में सरकार में सहयोगी होने के बावजूद इनकी नहीं सुना जाने का मामला रहेगा.
यहां होगी अपना दल की बैठक
अपना दल की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यश्र एमएलसी आशीष पटेल के वन-ए माल एवेन्यु स्थित सरकारी आवास पर होगी. बैठक में पार्टी की संरक्षिका केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ ही सभी विधायक, प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होगी, इसको बैठक में तय किया जाएगा. पार्टी अपना रूख प्रदेश बीजेपी के नेताओं की उपेक्षात्मक रवैये को देखते हुए तय करेगी. वहीं अनुप्रिया पटेल से पार्टी के महासचिव और सांसद डा. अनिल जैन बात कर रहे हैं.
राजभर ने भी बुलाई बैठक
दूसरी तरफ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कैपिटल हॉल में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. साथ ही इस बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सबकी राय ली जाएगी, जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी गठबंधन के साथ लड़ा जाए या नहीं. वहीं इन सब पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को समझाने के लिए सरकार के एक बड़े मंत्री को लगाया है.