Apache RTR 160 4V इस नए फीचर के साथ हुई लॉन्च

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपनी TVS Apache RTR 160 4V का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया है। TVS Apache RTR 160 4V ABS अभी फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन में उपलब्ध है, जिसकी पुणे एक्स-शोरूम कीमत 98,644 रुपये है। ABS वर्जन वाली बाइक नॉन एबीएस के मुकाबले 6999 रुपये महंगी है। हालांकि, कंपनी ने अभी दूसरे सेफ्टी फीचर्स के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया है। इस बाइक की कुछ दिनों में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। Apache RTR 160 4V ABS डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में एबीएस (ABS) अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर TVS Motor अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल करने में लगी है। TVS की इन बाइक्स में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी कड़ी में अब कंपनी ने TVS Apache RTR 160 4V का ट्विन डिस्क ABS वर्जन उतारा है।

Publish Date:Fri, 15 Feb 2019 08:39 AM (IST)
TVS Apache RTR 160 4V इस नए फीचर के साथ हुई लॉन्च, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
TVS Motor Company ने TVS Apache RTR 160 4V का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया है

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपनी TVS Apache RTR 160 4V का ABS वर्जन लॉन्च कर दिया है। TVS Apache RTR 160 4V ABS अभी फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन में उपलब्ध है, जिसकी पुणे एक्स-शोरूम कीमत 98,644 रुपये है। ABS वर्जन वाली बाइक नॉन एबीएस के मुकाबले 6999 रुपये महंगी है। हालांकि, कंपनी ने अभी दूसरे सेफ्टी फीचर्स के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया है। इस बाइक की कुछ दिनों में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। Apache RTR 160 4V ABS डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में एबीएस (ABS) अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर TVS Motor अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल करने में लगी है। TVS की इन बाइक्स में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी कड़ी में अब कंपनी ने TVS Apache RTR 160 4V का ट्विन डिस्क ABS वर्जन उतारा है।

दमदार फीचर्स के साथ Mahindra XUV300 भारत में हुई लॉन्च, Maruti Brezza को देगी कड़ी टक्कर
यह भी पढ़ें

नई TVS Apache RTR 160 4V में ABS के अलावा कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.8hp का मैक्सिमम पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इनमें फ्यूल टैंक, हेडलाइट, टेल-लाइट, इंस्ट्रूमेंटेशन और टर्न-इंडीकेटर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ‘शॉटगन’ एग्जॉस्ट डिजाइन वाला फीचर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles