मौत के बाद सामने आया नरेंद्र गिरि का पहला वीडियो, फर्श पर दिखा  का शव

 मौत के बाद सामने आया नरेंद्र गिरि का पहला वीडियो, फर्श पर दिखा  का शव, देखें वीडियो

नई दिल्ली। सोमवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि जब महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम हुआ तो रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि की गई। नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम जिन पांच डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया गया उनमें मोतीलाल नेहरू अस्पताल के दो, जिला अस्पताल के दो और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित एक डॉक्टर शामिल थे। वहीं अब महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उस कमरे का वीडियो सामने आया है, जहां नरेंद्र गिरि का शव लटका हुआ मिला था।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो उय वक्त का है जब पुलिस कमरे में पहुंची थी। तब महंत नरेंद्र गिरि का मृत शरीर ज़मीन पर पड़ा था और पंखा चलता दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सामने आए करीब एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है नीचे जमीन पर महंत नरेंद्र गिरि का शव है और उनके पास ही बलबीर गिरि (Balbeer Giri) खड़े थे। इस दौरान कमरे में भी पुलिस मौजूद है। अधिकारी मठ में मौजूद शिष्यों से पूछताछ करते हुए भी दिखाई नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में कमरे का पंखा चलता दिख रहा है। पंखे की रॉड जिसमें फंसी होती है उसमें पीले रंग की रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा दिख रहा है जिसमें महंत का शव लटका मिला था। वहीं फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में भी उसी रस्सी का एक टुकड़ा दिख रहा है वीडियो में आईजी केपी सिंह महंत के शिष्यों से पूछताछ कर रहे थे। वो पूछ रहे हैं कि पंखे को किसने चलाया, जिसपर वहां खड़े सुमित ने बताया कि ये उसने ही चलाया था। सुमित का जवाब सुन केपी सिंह कहते हैं शव को तुम्हें नीचे नहीं उतारना चाहिए था।

Previous articleसिद्धू के खिलाफ खड़ा करेंगे दमदार प्रत्याशी, मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार: कैप्टन अमरिंदर सिंह
Next articleक्रिकेट प्रेमी अमिताभ बच्चन ,ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा – बल्ला थोड़ा छोटा पड गया !