Thursday, April 3, 2025

इस चीनी स्मार्टफोन के कारण एपल और सैमसंग की बिक्री में हुई भारी गिरावट

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ने दुनिया भर में जबरदस्त धूम मचा रखा है और इसी वजह से इन फोन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। चीन के स्मार्टफोन की कीमत कम होने के साथ उनके शानदार फीचर्स होने के कारण बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में स्ट्रेटजी एनालिटिक्स कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया की चीनी स्मार्टफोन की सेलिंग का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है।

इस रिपोर्ट में बताया गया कि चीनी फोन के कारण एपल और सैमसंग की सेलिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया की चीन की हुवावे कंपनी ने बिक्री के माामले में चीनी कंपनी शाओमी, वीवो और ओप्पो को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में बताया की पिछले साल की तुलना में पहली तिमाली में लगभग 7 प्रतिशत स्मार्टफोन की बिक्री कम हुई है।

शनि अमावस्या आज, इन राशियों को शनिदेव होंगे मेहरबान

बताया जा रहा है कि हुवावे स्मार्टफोन्स की बिक्री का ग्राफ 2018 के दूसरे क्वार्टर से लगातार बढ़ता ही गया और 2019 के पहले क्वार्टर में कंपनी की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि हुवावे ने लगभग 6 करोड़ की बिक्री करके नंबर एक पर रही है। इसके बाद दुनिया भर में सबसे शानदार स्मार्टफोन की श्रेणी में आने वाले कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन बिक्री में गिरावट आई और बिक्री में 8.10 प्रतिशत का नुकसान रहा। सबसे ज्यादा नुकसान एपल को हुआ और इसकी बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles