Apple Watch ने लोगों की किस तरह से जान बचाई है ये तो हमने कई बार सुना है. इमरजेंसी में इस वॉच ने लोगों का काफी साथ निभाया है और इसी तरह का एक और मामला एक बार फिर से सामने आ गया है. बता दें कि Apple Watch ने एक व्यक्ति को उसकी दिल की बीमारी की जानकारी दी जबकि इसकी कोई हार्ट कंडीशन की हिस्ट्री नहीं थी.
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया के रिटायर्ड वॉर्डन जेफ प्रीस्ट को इससे पहले कोई भी हार्ट कंडीशन नहीं थी लेकिन Apple Watch ने उन्हें उन्हें हार्ट अलर्ट दिया जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें Atrial Fibrillation है. शुरुआत में उन्हें लगा कि यह वॉच एरर है क्योंकि उन्हें ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन उनकी बीवी के कहने पर जेफ ने अपना मेडिकल चेकअप कराया.
चेकअप कराने के बाद डॉक्टर ने कंफर्म किया कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है. साथ ही डॉक्टर ने कहा कि उन्हें तुरंत ही मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है. इसके बाद जब और जांच की गई तो पता चला कि जेफ को Atrial Fibrillation है. हॉस्पिटल स्टाफ ने लगातार उनसे पूछा कि क्या उनके सीने में दर्द हो रहा है या हार्ट रेट बहुत तेजी से भाग रही है. लेकिन जेफ को ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था.
शुरुआती दौर में जेफ ने हार्ट को स्टेबल रखने के लिए मेडिकेशन लिए. हालांकि, उन्हें दो दिन बाद Atrial Fibrillation की परेशानी हुई. फिर से उनकी पत्नी ने उनके लिए डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक किया और फिर कार्डियोवर्जन से गुजरना पड़ा. बता दें कि डॉक्टर के पास जाने से पहले वो एक टूर्नामेंट में थे जहां उन्हें हार्ट बीट अचानक से बढ़ गई और फिर वापस नॉर्मल हो गई. तब भी उन्हें Apple Watch से अलर्ट मिला था. अब जेफ मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं.
क्या होता है Atrial Fibrillation?
Atrial Fibrillation में व्यक्ति की हार्ट बीट तेज या अनियमित हो जाती है जिससे हार्ट में ब्लड कलॉट होने की संभावना बढ़ जाती है. जब हार्ट का अपर चैंबर और लोअर चैंबर कॉर्डिनेशन में काम करना बंद कर देते हैं तो ऐसा होता है.