सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन अब टीम इंडिया की सीनियर टीम में जगह बनाने की राह पर हैं। आईपीएल 2023 में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को बीसीसीआई की ओर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए बुलावा भेजा गया है। अब अर्जुन एनसीए में तीन सप्ताह का कैंप करेंगे। जहां वह एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण से क्रिकेट के गुर सीखेंगे। इसके बाद सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें इस दिसंबर में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 होनहार क्रिकेटरों को एनसीए कैंप के लिए बुलावा भेजा है। बीसीसीआई एलीट स्तर पर खेलने के लिए बहुमुखी प्रतिभाओं की तलाश में है। इसी कड़ी में अब यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने इन सभी खिलाडि़यों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में तीन सप्ताह के कैंप के लिए बुलाया है।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस साल के अंत में अंडर-23 इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन होना है। इसके लिए बीसीसीआई को युवा चेहरों की तलाश है। एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने इस कैंप का सुझाव दिया था ताकि हर फॉर्मेट के लिए बहुमुखी प्रतिभाओं की तलाश की जा सके। शिव सुंदर दास की अगुवाई में सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया है।