IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में मौका मिलते ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने धमाल मचा दिया है। अर्जुन ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में हैदराबाद के खिलाफ बेहद कसी हुई गेंदबाजी की।
आखिरी ओवर में हैदराबाद 20 रन की दरकार थी, लेकिन अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी झटका। इसके साथ ही अर्जुन ने पिता सचिन तेंदुलकर को भी एक मामले में पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इस पर सचिन ने दिल छू लेने वाला ट्वीट किया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने जहां आईपीएल डेब्यू मैच में कोलकाता के खिलाफ दो ओवर में 17 रन खर्च किए थे। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट चटकाया है।
हालांकि दोनों ही मैच में अर्जुन को अब तक बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिल सका है। अर्जुन ने आईपीएल में विकेट हासिल करने के मामले में पिता सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन आईपीएल के 6 सीजन खेलकर भी कोई विकेट नहीं ले सके थे।
भारत के महान पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में कुल 78 मैच में 33.83 के औसत से 2334 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक भी निकले थे। सचिन ने सिर्फ आईपीएल 2009 में गेंदबाजी की थी। उस दौरान उन्होंने 6 ओवर फेंककर 58 रन खर्च किए थे, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।