Army ने ध्रुव हेलिकॉप्टर के उड़ान पर लगाई रोक, हादसे के बाद उठाया गया कदम

ALH Dhruv Helicopters
ALH Dhruv Helicopters: मुंबई तट पर दो दिन पूर्व हुए हादसे के बाद रक्षा बलों ने ALH ध्रुव हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा, जब तक जांचकर्ताओं को हेलिकॉप्टर हादसे की वजह पता नहीं चल जाता है।
एएलएच हेलिकॉप्टर इंडियन कॉस्ट गार्ड के साथ सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संचालित किए जाते हैं। सैन्य अफसरों ने बताया कि जब तक जांचकर्ताओं को मुंबई तट पर हुई हेलिकॉप्टर हादसे की वजह का पता नहीं चलता और एहतियात जांच पूरी होने तक इनका परिचालन प्रतिबंधित कर  दिया गया है।
एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित  बहुद्देशीय हेलिकॉप्टर है। इसका प्रयोग सेना के जवानों और वस्तुओं के परिवहन समेत कई कार्यों में किया जाता है। एचएएल के अफसरों ने पत्रकारों को बताया कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए कस्टमर्स के साथ मिलकर कार्य करेगी कि हेलिकॉप्टरों का परिचालन न प्रतिबंधित हो।
गौरतलब है कि, बुधवार को इंडियन नेवी के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर ने टेक्निकल फॉल्ट के बाद मुंबई तट के निकट अरब सागर में पानी पर आपातकाल लैंडिंग की थी।
इसके बाद क्रू के मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया था। इंडियन नेवी के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ने मुंबई से नियमित उड़ान भरी थी। इस दौरान यह तट के निकट हादसे का शिकार हो गया था।
तत्काल खोज और रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से नेवी के पेट्रोलिंग जहाज ने पायलेट टीम के तीन सदस्यों की सुरक्षित बचा लिया था। नेवी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Previous articleAnjali Arora Video: कच्चा बादाम गर्ल अंजली ने ब्लैक मिनी स्कर्ट में इंटरनेट पर लगाई आग, फैंस हुए कायल
Next articleपीएम मोदी बोले – कांग्रेस को मेरी कब्र की चिंता, मुझे विकास की