सेना प्रमुख रावत: 500 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में, आतंकी कैंप सक्रिय

पाकिस्तासन से तनावपूर्ण संबंधों के बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान में स्थित बालाकोट में आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। चेन्नई में एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ ने कहा कि, कम से कम 500 आतंकवादी जम्मूर-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं लेकिन सेना पूरी तरह से बॉर्डर पर सजग है। भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन पिछले आठ महीनों में पाकिस्तान इस जगह पर फिर से आतंकी गतिविधियां करने लगा है।

उन्होंने चेन्नई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में विकास होगा और शांति आएगी। जनरल रावत ने यह भी कहा कि इस्लाम का गलत इस्तेरमाल किया जा रहा है और धर्म गुरुओं को इस्ला्म का सही मतलब बताना चाहिए। सेना प्रमुख ने पाकिस्ता न को चेतावनी दी कि हम बालाकोट से भी आगे जा सकते हैं। बता दें कि 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया था। इस स्ट्राइक में जैश के ट्रेनिंग कैंप नष्ट कर दिए गए थे।

‘500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है। इससे पता चलता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था। वह क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था। इसलिए लोग वहां से चले गए थे और अब वह फिर से सक्रिय हो गया है। उन्होंने कहा कि करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में है।

संवाददाताओं ने आर्मी चीफ से जब पूछा कि, इस बार भी क्या भारतीय सेना एयरस्ट्राइक करेगी…? तो उन्होंने कहा कि हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे। इससे आगे क्यों नहीं जा सकते हैं…? आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सीमा पर पूरी तैयारी की है और नियंत्रण रेखा पर और भी सैनिकों को तैनात किया गया है।

आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, लेकिन इन परिस्थितियों से कैसे निपटना है, ये हमें पता है। चेन्नई में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि  हमारी सेना को पता है कि कैसे पॉजिशन लिया जाए, कार्रवाई कैसे की जाए और कैसे खुद को ऐसी स्थिति में रखना है और क्या कार्रवाई करनी है।  हम लोगो अलर्ट हैं और हम ये तय करेंगे कि घुसपैठ की ज्यादातर घटनाओं को खत्म कर दिया जाए।

फिर से पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि हम इसे दोबारा क्यों करेंगे…? उन्हें अंदाजा लगाने दीजिए। उन्होंने कहा कि हमारी उत्तर और पश्चिम की सीमाओं पर तनाव है। हमारे पड़ोसियों के साथ संबंध सही नहीं है। ऐसे में हमें सक्षम नेतृत्व की जरुरत है जो सेना को लीड कर सके।  सेना प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बगैर दोनों देशों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि हमारा पश्चिमी पड़ोसी राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ा रहा है और जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई घुसपैठ न हो। कुछ लोगों द्वारा इस्लाम की गलत व्याख्या कर व्यवधान पैदा करने की कोशिश की जा रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे प्रचारक भी हैं जो इस्लाम के सही अर्थ को बताते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles